कृष्णापब्लिक स्कूल के छात्रा का जवाहर नवोदय विद्यलय में कक्षा 6 के लिए चयन होने पर स्कूल के प्रबन्धक रविन्द्र कुमार चौरसिया व विनय यादव व् शिक्षको ने ख़ुशी जाहिर की है।
बृजमनगंज क्षेत्र के लेहरा बाजार फुलमनहा की रहने वाली छात्रा नगमा कृष्णा पब्लिक स्कूल लेहरा बाजार फुलमनहा में 5 वी कक्षा का छात्रा रहते हुए नवोदय परीक्षा की तैयारी में कड़ी मेहनत के बदौलत सफलता हाशिल किया। पिता मो0 जैस और माता ऑसमाँ खातुन बेटी की मेहनत से काफी खुश है। छात्रा का चयन होने पर स्कूल परिवार के साथ ही छात्रा के परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।
उक्त जानकारी कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक रविन्द्र कुमार चौरसिया देते हुए शुभकामना सहित ख़ुशी जाहिर किया साथ ही स्कूल के शिक्षकों ने छात्रा को शुभकामना व्यक्त किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






