जनपद महराजगंज के नौतनवा कस्बे में अस्पताल चौराहा,पर भगत सिंह जी के मुर्ती के पास चाइना बॉर्डर पर शहीद हुए सैनिकों के आत्मा के शांति हेतु केंडिल मार्च निकाला गया, चाइना का पुतला फुंका गया, एवं शहीद सैनिकों को पुषपांजलि अर्पित किया गया,तथा चाइना समान का बहिष्कार का सभी व्यापारियों ने निर्णय लिया जिसमें मुख्य रूप से प्रांतीय प्रांतीय संयुक्तमहामंत्री, सीताराम अग्रहरि, नित्या नंद जायसवाल,शिवा जी पटवा नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल,अतुल जायसवाल, बद्री अग्रहरि हरिशंकर जायसवाल, विंडयाचल अग्रहरिओमकार मधेशिया,मनोज अग्रवाल,अमरजीत,अब्दुल वहाब,किशन खेतान,खंडूजा जी,दिनेश खेतान, सतनाम सिंह हरिचरन सिंह, सोनू, संजीव वेरीवला शुभम अग्रहरि,शुभम सर्राफ,विजय वर्मा वरीवाला,आदि उपस्थित थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






