उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट
जनपद महराजगंज जिले में कानून व्यवस्था को बनाये रखने की दिशा में एस पी रोहित सिंह सजवान द्वारा 12 दरोगा सहित 45 सिपाहियों का ट्रांसफर एक स्थान से दूसरे स्थान किया गया। इसी क्रम में उoनिoअरविंद कुमार यादव को मीडिया सेल से थाना नौतनवा,उoनिoराजनाथ यादव को थाना नौतनवा से पुलिस आफिस,उoनिoअमित सिंह को पुलिस लाईन से थाना पनियरा,उoनिo जवाहर मिश्रा को पुलिस लाईन से थाना श्यामदेउरवा,उoनिo प्रशांत पाठक से थाना पनियरा से थाना सोनौली सहित कुल 12 दरोगा एवं 45 सिपाहियों को स्थानांतरित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






