जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज ग्राम सभा फुलमनहा टोला भगतपुर मे विधालय मे ठहरे कोरोनटाईन ब्यक्तियों का मीडिया के सहयोग से 30 लोगों का थर्मल स्कैनिंग किया गया। बताते चलें कि पिछले दो दिन पूर्व इसी विधालय मे रह रहे युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर गांव को प्रशासन द्वारा सील कर कोरोनटाईन रहने का निर्देश दिया गया है। दिनांक 25/05/2020 दिन सोमवार बृजमनगंज मीडिया टीम ने स्वयं द्वारा अपने आसपास से कोरोना संक्रमण को दूर भागने थर्मल स्कैनिंग मशीन चेक करने हेतु शुरुआत फुलमनहा ग्राम प्रधान अमित पासवान एवं भावी जिला पंचायत सदस्य बबूल चौरसिया के देखरेख मे बृजमनगंज ग्राम सभा फुलमनहा टोला भगतपुर मे विधालय मे ठहरे कोरोनटाईन ब्यक्तियों का मीडिया के सहयोग से लगभग 30 लोगो का थर्मल स्कैनिंग किया गया। जाचं मे सभी लोग सामान्य पाये गये। इस दौरान मीडियाकर्मी जगदम्बा जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव, जयसिंह, प्रमोद गौड, गौरव, जायसवाल,सौरभ जायसवाल विवेक कसौधन,रवि यादव, मौजूद रहे। ग्राम प्रधान ने बताया कि कोरोनटाईन ब्यक्तियों का पूरी तरह से ख्याल रखा जा रहा है। लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सलाह दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






