महाराजगंज। जनपद के थाना बृजमनगंज क्षेत्र में कल देर शाम एएमयू एक रोडवेज बस जिसका गाड़ी नंबर UP78 FT8476 बृजमनगंज कस्बे में पहुंची जिसे देख कर स्थानीय लोगों घबरा गए हमारी मीडिया टीम ने भी उसे देख वहां पर पहुंचकर वहां का जायजा लिया वह वहां के बस ड्राइवर व कंडक्टर से वार्ता की। वार्ता में उन्होंने बताया कि हमारी यह बस अलीगढ़ से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों को लेकर शासन के आदेश के अनुसार चिन्हित मार्ग द्वारा उन छात्रों को उनके गंतव्य स्थानों तक छोड़ने का आदेश हमें प्राप्त हुआ उस आदेशानुसार हमने सभी छात्रों को उनके गंतव्य स्थानों के थाना क्षेत्रों में सूचित कर उनके सुपुर्द किया इसी क्रम में 4 छात्रों को लेकर बृजमनगंज कस्बे में पहुंची बस कन्डक्टर द्वारा चारों छात्रो को थाने पर पहुचाया। दो छात्र जावेद निवासी कुंआडाडी बंगला चौराहा एवं अब्दुल वफा निवासी बंजरहा सोनबरसा व एक छात्र बहदुरी बाजार एक छात्र कोल्हई का रहने वाला था। जहाँ थानाध्यक्ष विनोद राय ने छात्रों की डिटेल लेकर बस कंडक्टर द्वारा कोरोनटाईन सेंटर जयपुरिया इंटर कॉलेज फरेन्दा के लिए भेजा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






