महराजगंज।
जनपद महाराजगंज में चल रहे कुछ कोटेदारों द्वारा की जा रही धांधली में बृजमनगंज ब्लॉक में ग्रामसभा हाताबेला हरैया के कोटेदार का ऑडियो वायरल होने पर मीडिया टीम द्वारा खबर को प्रमुखता से छापा गया खबर का हुआ असर। इस संबंध में पूर्ति अधिकारी फरेंदा प्रदीप पांडे से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि ग्रामसभा हाता बेला हरैया के कोटेदार का मामला समस्त अधिकारियों के संज्ञान में है तथा शासन द्वारा अगले 2 दिनों में इसकी जांच शुरू होने की बात कही। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी मीडिया द्वारा यह भी पूछा गया कि कुछ कार्ड धारकों द्वारा यह बात सामने आ रही है कि उनके कार्ड में 10 यूनिट 5 यूनिट 7 यूनिट लिखा होने के बावजूद कम यूनिट क्यों बताया जा रहा है इस पर उन्होंने बताया कि आधार सीडिंग कुछ दिन पहले चल रहा था जिसका नाम गलत होने पर अथवा किसी अक्षर का मैच ना होने पर फीडिंग प्रणाली में नाम नहीं दर्ज हो पा रहा है इस वजह से कुछ कार्ड धारकों में यह समस्या उत्पन्न हो रही है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






