महराजगंज। बढ़ती कोरोना की महामारी से पुलिस जवानों ने अपनी परिवार से दूर होकर लोगो को कोरोना से बचने के लिए घर मे रहने के लिए अपील कर रहे है। जो बढ़ती कोरोना महामारी के बीच गस्त कर अपनी ड्यूटी कर सेवाए देते रहते है। आज शासन प्रशासन का ही देंन है जो बढ़ती कोरोना की महामारी से हम सब अलर्ट है। जो पुलिस जवानों की बातों को अमल कर कोरोना से बचने के लिए घर में है। लेकिन पुलिस जवान इन कोरोना की कहर से हम सब की सेवा में ड्यूटी को निभा रहे है।
जो पुलिस जवान गस्त पर लगे है। जिससे कोई भी इन कोरोना की नजर में न आए। जिससे लोगो को सेवाए भी देते रहें है। जो गरीब परिवारों में भी अपनी कदमो को बढ़ाते नजर आए जो गरीब पीड़ित को राशन वितरण कर सेवा में भी लगे है। पुलिस जवानों की इन कड़ी मेहनत एक तरफ कोरोना की संकट से लड़ रहे है। दूसरी और लोगो को कोरोना से बचने के लिए जागरूक कर रहे है। कि लोगो को किसी भी प्रकार भी परेशानी न हो जो बहारी लोगो को कोरोना इसोलेशन रूम में सेवा देते रहे है। जो लोगो की सेवा व परेशानिया देखकर परिवार को फोन भी करना भुल जाते है। जब बच्चे पूछते पापा घर कब आएंगे तब ड्यूटी पर तैनात सिपाही फोन के बातों को जवाब को नही दे पाते कहते बेटा अभी मै लोगो की सेवाए दे रहे है अपना ख़्याल रखना। घर में मास्क लगाकर रहना अपनी मां का ख्याल रखना, ऐसे पुलिस जवान को देख इनके जज्बे को सलाम करते है। हम परिवार के साथ घर में है। दूसरी तरफ परिवार से दूर होकर लोगो को कोरोना से बचाव के लिए पुलिस जवान सभी को जागरूक कर रहे है। जो अपनी जान को दांव पर लगाकर ड्यूटी निभा रहे है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






