महराजगंज। लोक सभा सीट से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार रही व कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रिय प्रवक्ता अदरणीय सुप्रिया श्रीनेत सुपुत्री पूर्व सांसद स्व०हर्षवर्धन सिंह जी की राजनीतिक विरासत को ऊंचे मुकाम की ओर ले जाने पर इण्डिया कांग्रेस पार्टी के 11 सदस्यी परामर्श समिति के सदस्य रुप मे चुनी गयी। इसकी जानकारी कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के पूर्व सचिव राम प्रसाद गुप्ता ने दी।
कांग्रेस पार्टी की परामर्श समिति सदस्य चुने जाने पर फरेन्दा विधान सभा के कांग्रेस परिवार के पूर्व अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन फरेन्दा अरविंद मिश्रा,एस एम श्रीवास्तव,राम प्यारे प्रसाद, राम प्रसाद गुप्ता (बागी),कमरे आलम, भारत भुआल चौधरी,इश्तखार अहमद,अनिल गुप्ता,अनवर हुसैन,सच्चिदानंद सिंह,चुन्ने खा,राहुल यादव,समशुज्जुहा,डा० जावेद,अमर जायसवाल, महेश शर्मा,कमरुद्दीन, उत्तम यादव,प्रहलाद,बाबू राम,परदेशी गुप्ता,गंगाधर दूबे,अखण्ड प्रताप,उदय वरूण,जय राम चौधारी के तरफ से ढेर सारी शुभकामनाओ के साथ बधाई देते हुए कहा कि अपने महराजगंज परिवार के साथ कुछ साँझा करना चाहती हूँ। आज कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी ने एक परामर्शदात्री समूह का गठन किया। यह परामर्श ग्रूप प्रतिदिन बैठक करेगा और देश की मौजूदा चिंताओं के मामलों पर विचार-विमर्श करने के साथ ही साथ विभिन्न मुद्दों पर पार्टी के विचारों को तैयार भी करेगा। इस समूह की अध्यक्षता पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी करेंगे। मेरे लिए यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि 11 सदस्यों के इस समूह में आपकी बेटी/ बहन को भी शामिल किया गया है। मैं निरंतर मूल मुद्दों को उठाते आयी हूँ और आशा करती हूँ कि आप सबके आशीर्वाद और प्रोत्साहन से इस समूह में सकारात्मक भूमिका निभाऊँगी। कांग्रेस के इस समूह के सदस्य हैं:
डॉ मनमोहन सिंह (अध्यक्ष)
श्री राहुल गांधी
श्री पी चिदम्बरम
श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला (संयोजक)
श्री के सी वेणुगोपाल
श्री जयराम रमेश
श्री मनीष तिवारी
श्री प्रवीण चक्रवर्ती
श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत
श्री गौरव वल्लभ
श्री रोहन गुप्ता
आपके आशीष की कामना में,
सुप्रिया श्रीनेत
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






