महराजगंज। ग्राम पंचायत शाहाबाद विकासखंड बृजमनगंज युवक मंगल दल अध्यक्ष दिनेश कुमार चौहान युवाओं के द्वारा गांव में जाकर क्रोरोना की प्रति लोगों को जागरूक किया गया और अपने निजी पैसों से गांव में कोरोना महामारी से बचाव हेतु लोगों में मास्क डिटॉल साबुन हैंड वास वितरण किया गया उसके बाद करोना महामारी से बचने के लिए निम्न प्रकार की जानकारी दी गई 1 घर पर हैं सुरक्षित रह 2 मुंह व नाक को बार-बार हाथ ना लगाएं 3 डिटॉल साबुन हैंड वॉश सैनिटाइजर से दिन में सात आठ बार हाथ को साफ पानी से ढुलते रहिए 4 अनावश्यक घर से बाहर ना निकले 5 घर से बाहर निकलते समय मास्क गमछा का प्रयोग अवश्य करें 6 बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा ना खाएं 7 भीड़ भरी जगह पर न जाएं 8 छीकते समय अपना नाक और मुंह को टिशू या रुमाल से ढके इस्तेमाल किए हुए की टिशू को कूड़ेदान में फेंके 9
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






