महराजगंज। आज नगर पंचायत बृजमंगज जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव को बृजमनगंज के समस्त पत्रकारों द्वारा शानदार तरीके से स्वागत किया गया जिस क्रम में प्रखर पूर्वांचल संवाददाता गौरव जयसवाल ने माल्यार्पण कर जिला अध्यक्ष जी का सम्मान किया जिला अध्यक्ष द्वारा समस्त पत्रकारों को लॉक डाउन के आवश्यक दिशा निर्देश की जानकारी देते हुए मास्क और सैनिटाइजर व साबुन वितरित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सुदेश मोहन श्रीवास्तव विनय पाठक प्रमोद गौड़ जय सिंह उमाशंकर उपाध्याय जगदंबा जैसवाल वेद पुरी अमित जयसवाल अशीष जयसवाल किशन जैसवाल मुनीर आलम सौरभ जायसवाल इनामुलाह खान पंकज श्रीवास्तव कुलदीप सुभाष सर योगेंद्र यादव रमजान अली जावेद खान राम उजागीर यादव सुनील मणि राकेश साहनी गौतम श्रीवास्तव राकेश अग्रहरी विनय श्रीवास्तव प्रदीप अग्रहरि गौरव जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






