कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी फैलने से इसके बचाव हेतु मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार नगर पंचायत बृजमनगंज मे शाहाबाद प्रधानप्रतिनिधि दिलीप चौधरी द्वारा कराया गया सैनिटाइज। इस संबंध में मौके पर मौजूद प्रखर पूर्वांचल टीम द्वारा गौरव जायसवाल ने खण्ड विकास अधिकारी डा.रणजीतसिंह से बात की उन्होंने बताया कि करोना जैसी महामारी से निपटने के लिए चूक जैसी स्थिति से बचने के लिए मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर शाहाबाद के प्रधान प्रतिनिधि दिलीप चौधरी के सहयोग से पूरे नगर पंचायत में हाइपोक्लोराइट सलूशन से सैनिटाइजर किया जा रहा है। छिड़काव कराया जा रहा है। शरीर की सुरक्षा के लिए हम मास्क लगाते हैं, हाथों में इन दिनों सेनेटाइजर्स का इस्तेमाल करते हैं वैसे ही
सोडियम हाइपोक्लोराइट एक क्लोरीन यौगिक है, जिसे अक्सर एक निस्संक्रामक या विरंजन एजेंट के रूप में उपयोग किया जाता है। सोडियम हाइपोक्लोराइट संक्रमित क्षेत्र या जगह को साफ करने के लिए एक डिसइन्फेक्टेंट के रूप में उपयोग किया जाता है। हैंड सेनेटाइजर में आइसोप्रोपाइल एल्कोहल आता है, ज्यादातर एंटीसेप्टिक के रूप में इस्तेमाल करते हैं। वाणिज्यिक ब्लीच, सफाई के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है, ये एक कीटाणुनाशक के घटक हैं। ये एक किटाणु नाशक है। वर्तमान में हॉस्पिटलों से लेकर घरों व ऑफिसों मे इस्तेमाल करते हैं। मौके पर शाहाबाद, मटिहनवा, हाताबेला हरैया के ग्राम विकास अधिकारी विवेक कुमार, सर्वजीत गुप्ता, परविंदर पाल,पंचायत मित्र गुड्डू एवं सचिव आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






