Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, April 22, 2025 10:22:52 AM

वीडियो देखें

महराजगंज/गोरखपुर। लॉकडाउन: गोरखपुर के सभी 18 एंट्री प्‍वाइंट सील, मजिस्‍ट्रेट और डॉक्‍टर तैनात

महराजगंज/गोरखपुर। लॉकडाउन: गोरखपुर के सभी 18 एंट्री प्‍वाइंट सील, मजिस्‍ट्रेट और डॉक्‍टर तैनात
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट

कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। दूसरे जिलों से मिलने वाले गोरखपुर जिले के प्रवेश द्वार को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है साथ ही हर द्वार पर एक-एक चिकित्सक तैनात कर दिए गए हैं। यहां एक-एक भवन भी आरक्षित कर लिया गया है।

अगर दूसरे जिले से कोई व्यक्ति आता है और उसे किसी इमरजेंसी में प्रवेश करना है तो पहले उसकी विधिवत चिकित्सकीय जांच होगी। जांच के बाद अगर पूरी तरह से स्वस्थ्य पाया जाता है तभी उसे प्रवेश करने दिया जाएगा। अगर कोरोना को लेकर थोड़ा भी संदेह हुआ तो तुरंत उसे आरक्षित किए गए भवन में क्वारंटीन कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच शुरू करा दी गई है। ऐसे लोगों के नाम-पता भी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

खासतौर पर बस्ती और महराजगंज से आने वालों की अनिवार्य रूप से मेडिकल जांच कराई जा रही है। चूंकि आसपास के जिलों में कोरोना संक्रमण की जानकारी मिली है और गोरखपुर को इससे बचाना है। ऐसे में पास बनवाकर अन्य जिलों में आने-जाने वालों के भी स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।

इन जगहों पर मजिस्टे्रट और चिकित्सक तैनात
बैरियर ——– थानाक्षेत्र
कसरौल ——- सहजनवां
मरचाही कुटी —-कैंपियरगंज
सिधावल तिराहा—पिपराइच
चीनी मिल बार्डर –पिपराइच
भोपा तिराहा — चौरीचौरा
पटना तिराहा — बड़हलगंज
कम्हरियाघाट —बेलघाट
कुरीबाजार —- बेलघाट
घनघटा का पुल — सिकरीगंज
पिडिया चौकी दुधरा — सिकरीगंज
सूरस देवरिया — हरपुर-बुदहट
खोदवा नाला — हरपुर-बुदहट
महदेवा बुजुर्ग — हरपुर-बुदहट
सोनबरसा — चौरीचौरा
भटहट बाजार — गुलरिहा
असवनपार —- गगहा
रकहट —— गगहा
पटनाघाट —– बड़हलगंज

गोरखपुर को कोरोना के संक्रमण से पूरी तरह से बचाना है। इसके लिए जिले के सभी प्रवेश द्वार को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जिसके आने की बहुत इमरजेंसी होगी उसकी पहले चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा। सबकुछ ठीक होने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। अगर कोई भी लक्षण मिला तो वहीं पास के भवन में क्वारंटीन कर दिया जाएगा।
के. विजयेन्द्र पांडियन, जिलाधिकारी

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *