उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट
जनपद महराजगंज के बृजमनगंज ब्लाक में दूसरे राज्यों से पहुंचे ब्यक्तियों को 14 दिन के लिए पंचायत भवन एवं विधालय पर शासन के निर्देश पर ग्राम प्रधान अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आए। प्रखर पूर्वांचल टीम हाताबेला हरैया, मटिहनवा, शाहाबाद का निरीक्षण कर हाताबेला हरैया ग्राम प्रधान दिनेश कुमार प्रतिनिधि गणेश जायसवाल कर ठहरे हुए लोगों का हालचान जिस लोगों ने बताया कि लाऊउडस्पीकर के माध्यम से बाहर से आने वाले ब्यक्तियों को ठहरने की सूचना दी जा रही है
एवं ठहरे हुए लोगों के लिए सुबह साम खाने का प्रबंध किया गया है। आसपास का एरिया में सफाई भी रखा जा रहा है। जिससे करोना संक्रमण का खतरा न बढे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






