महराजगंज।
कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से बचने के लिये समाज सेवी लोगो को कर रहे है जागरूक समाज सेवी लांक डाउन और धारा 144 का कर रहे है पालन
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईया निवासी यसवंत यादव ने अपने ग्राम पंचायत के लोगो को कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से बचने के लिये लोगो के दरवाज़े पर पहुच कर उन्हे जागरूक भी कर रहे है और लोगो को साफ सफाई इत्यादि की महत्त्वपूर्ण जानकारियां भी दे रहे है वही उनके जरुरत का समान साग सब्जी तेल नमक इत्यादि भी लोगो मे निशुल्क वितरित कर रहे है इनके इस कार्य की लोग खूब प्रशंसा भी कर रहे है इस मौके पर उमेश यादव, अजय, मजनू, विनोद आर डी मुखीजा राम कुंडल बेचन अरुण सक्सेना, गुड्डू संतोष मिथुन आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






