महराजगंज। जनपद महराजगंज लक्ष्मीपुर सोहगीबरवा रेंज के अन्तर्गत रविवार को गस्त के दौरान कोल्हुई लोटन के पास मे एसएसबी खैर घाट ने गस्त के दौरान एक पीकप आता दिखा जिसको रोकने पर सागौन का 13 बोटा लदा मिला यस यस बी जवानों को देखते ही ड्राइवर भागने की फिराक में था, लेकिन एसएसबी के सतर्कता से पीकप चालक भागने मे नाकाम रहा। एसएसबी ने डीएफओ महराजगंज को सूचित किया सूचना पाकर एसडीओ लक्ष्मीपुर राजीव कुमार व वन क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीपुर विजयशंकर दिवेदी ने पकडे गये लकडी को कब्जे मे लेकर विधिक कार्यवाही मे जुट गये।
कोल्हुई थाना क्षेत्र के कोल्हुई लोटन के बीच बाहर ले जाकर बेचने की फिराक मे पीकप यू० पी० 56 टी 6460 पर 13 बोटा सागौन ले जा रहा था। गस्त के दौरान पहुची एसएसबी जोगियाबारी की टीम ने पिकप चालक कृष्णा जायसवाल निवासी मोगलहा को पकडकर बोटा सहित वन विभाग को सौप दिया है।
इस बावत रेंजर विजय शंकर द्विवेदी ने बताया कि पिकप व लकड़ी को कब्जे में लेकर वनाधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही ही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






