महराजगंज। जनपद महराजगंज के विधान सभा फरेंदा के बृजमनगंज में आज भाजपा मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्राम सभा शाहाबाद व सौरहा में सी ए ए पर जागरूकता अभियान के तहत फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि पूरे देश मे नागरिकता संसोधन अधिनियम लागू कर भाजपा सरकार ने देश हित मे बड़ा फैसला कर यशश्वी प्रधानमंत्री मोदी जी व गृह मंत्री अमित शाह जी ने इतिहास लिखकर शरणार्थियों के लिए अच्छा काम किया है।
वही विरोधी भ्रामक बाते करके समाज व देश मे उपद्रव कराना चाहते हैं। तथा देश व समाज को बाँटना चाहते है लेकिन पूरे देशवासियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि 8866288662 पर काल करके समर्थन करने को कहा। अपने संबोधन में बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार मोदी योगी जी की सरकार ने देश व जनहित में तमाम ऐतिहासिक निर्णय व योजनाओ को लागू कर यह सिद्ध कर दिया है। कि जनता के हर उम्मीदों पर भाजपा सरकार खरा उतरने का काम कर रही है फिर अपने उपलब्धियों को भी गिनाते हुए कहा कि हम जनता के लिए हमेशा समर्पित है। उक्त कार्यक्रम में ग्राम सभा शाहाबाद व सौरहा के लोगों को जागरूक करते हुये कहा।
इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र यादव, पूर्व ग्राम प्रधान शाहाबाद राकेश जायसवाल, झीनक विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान दिलीप गुप्ता,लौटू चौरसिया,बलराम यादव,जय श्री यादव,विश्राम यादव,राम सेवक भारती, सनोज गिरी,राम गोपाल यादव, अम्बाचरन प्रजापति, ओम प्रकाश सिंह,विशम्भर लोधी,मनीष दुबे, सोनू गुप्ता, दुर्बल चौहान, असफाक अहमद,समीम खांन बक्शीस अहमद,बेचन भारती, मुरार चन्द चौधरी,विक्रम प्रजापति सहित तमाम लोग रहे भारी संख्या में मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






