उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट
महराजगंज। जनपद महराजगंज बृजमनगंज ब्लाक मे प्राथमिक विद्यालय ग्राम सभा नयनसर के खुरर्मपुर,व मदरसा शोएबुल अवलिया शम्सुल उलूम सोनौली, में क्षेत्र पंचायत सदस्य इनामुल्लाह खान
द्वारा ध्वजारोहण किया। इनामुल्लाह खान बीडीसी होते हुए क्षेत्र की जनता के बीच अपना पहचान बनायें हुए हैं वह एक वरिष्ठ पत्रकार भी है। इस दौरान
प्रधानाध्यापिका, साधना मधूप, बिंद्रावती,मनुप्रिया, आशा देवी, हाजी मोलहुद्दीन, मो0 जमीर, मो0 इदरीश, सीतराम गुप्ता शत्रुध्न मद्देशिया, रामहित मौर्य, नजरे आलम, शाहआलम, आदि रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






