महराजगंज। जनपद महराजगंज के थानाक्षेत्र परसामलिक मे खुलेआम हो रही है खाद की तस्करी। तस्करी का ऐसा कारनामा जो आज तक किसी ने नही देखा होगा। सीमा क्षेत्र मे बीआईपी कारो से हो रहा खाद तस्करी। मिली जानकारी के अनुसार जनपद महराजगंज के थाना परसामलिक मे पीकप गाडियों के साथ साथ टैक्टर टाली व मोटर साइकिलो से हो रहा है खाद की तस्करी। सभी जिम्मेदार अधिकारी अपना अपना हिस्सा लेकर बैठे है मौन आखिर कौन लगायेगा तस्करी पर अंकुश। सीमा से सटे 10 किलोमीटर की दुरी पर स्थिति खाद की दुकान जिगिना जमुहानी पुरषोत्तम पुर श्रीरामपुर सिरसिया खास खोरिया बाजार हरलालगढ आदि खाद की दुकानों से खुलेआम ला रहे है तस्कर खाद जिसे तस्कर पहुचा रहे है रेहरा नाका वही जिम्मेदार अधिकारीे रेहरा है को समझते है छोटा नाका इस सीमा से हर रोज लगभग 5 लाख की भारतीय समान चला जाता है नेपाल सीमा क्षेत्र मे स्थित खाद की दुकानें 24 घंन्टे खुली रहती है।
महराजगंज। भारत नेपाल सीमा क्षेत्र मे खाद की हो रही तस्करी, प्रशासन मौनभारत नेपाल सीमा क्षेत्र में खाद की हो रही तस्करी, प्रशासन मौन

उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट