उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार बलराम पाठक की रिपोर्ट
महराजगंज। ठूठीबारी क्षेत्र में रिक्शा चालकों नें प्रशासन से किया अपील,, नेपाल की ई रिक्शा व टेम्पू सवारी ढोने के मकशद से ठूठीबारी में प्रवेश बंद हो- नेपाल की ई रिक्शा व टेम्पू वाले ठूठीबारी बस स्टेशन से लेकर नेपाल तक का सवारी लगातार ढो रहे हैं, जिसके कारण हम गरीब रिक्शा चालकों में बेरोजगारी का माहौल पैदा हो गया है, हम लोगों के विरोध करने पर वो नेपाल क्षेत्र में हमे प्रताड़ित करते हैं। समस्या के समाधान के लिए रिक्शा यूनियन ने ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दिया लिखित ज्ञापन,, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री छोटेलाल सहानी ने दिया आश्वासन-जल्द पूरी होगी आपकी मांग
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






