महराजगंज। महराजगंज जिले के थाना कोतवाली सोनौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीनगर में संपर्क मार्ग पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है जिसमे एक तरफ सरकार का कहना है की सरकार का है यही सपना सड़को का हो काया कल्प लेकिन लक्ष्मीनगर के संपर्क मार्ग पे नालियों से बहता पानी नगर मे आ रहा है। वही ग्राम पंचायत मेंन संपर्क मार्ग जो लक्ष्मीनगर से रेहरा होते नगर पंचायत सोनौली को जाता है वह पूरी तरह से छतिग्रस्त हो चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिम्मेदार लोग मौन बने बैठे है। वही ग्राम प्रधान चंद्रजीत यादव को कुछ भी दिखाई नही देता और तो और कुछ ग्रामीणो ने तो ग्राम प्रधान के ऊपर तो प्रधान मंत्री आवास योजना में बीस हजार रिस्वत भी लेने का ग्राम प्रधान के ऊपर आरोप लगाए है।
लेकिन ग्राम प्रधान का यही कहना है की मैंने किसी भी ब्यक्ति से रिस्वत की मांग नहीं की है। लेकिन दूसरी तरफ वही मुनक्का देवी पत्नी बीरु का कहना है की मै अपने आवास के किए ग्राम प्रधान को दस हजार ब्याज पर लेकर दिए है। और दूसरी तरफ ग्रामीणो का कहना है मेरे गांव का रास्ता जो लक्ष्मीनगर से होकर प्राथमिक बिद्द्यालय से टिसुरी को जाता है
वह भी पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है और तो और इस गांव में न तो कोई चार पहिया वाहन आ सकता है और न ही जा सकता है
जिसमे कुछ ग्रामीण कुरेस साहनी, शिवराज साहनी बिंदबिहारी साहनी, सुनील साहनी अंगद साहनी, मुनक्का देवी केता कौसल का कहना है की हम लोग काफी बार ग्राम प्रधान जी से इसकी शिकायत की लेकिन प्रधान द्वारा बार यही आश्वासन मिला की सड़क पाश हो चूका है बस बजट आ जाए मै इसको तुरंत इसका मरम्मत करवा दूंगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






