उत्तर प्रदेश / खरचौली / महाराजगंज / मिठौरा से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार हिमांशु पाण्डेय की रिपोर्ट
महाराजगंज। आज प्रातः काल की मधुर बेला में सूर्य का अर्घ्य देकर ब्रत महिलाओं ने अपना छठ का ब्रत पूरा किया एवं मंगल की कामना के साथ जय हो छठ मैया की ग़ुज से पूरा वातावरण शुद्ध हुआ। प्रातः काल के समय मे शुभ मुहूर्त 6:34 पर वेद मंत्रों के साथ पं हिमांशु पाण्डेय द्वारा “ॐ चन्द्रमा मनसो जातक च्छोहो सूर्यो अजायत सूर्य अर्घ्य नमः पवित्र मंत्र के द्वारा अर्घ्य का कार्यक्रम पूरा किया गया। इस मौके पे ग्राम प्रधान ऋषि मुनि गुप्ता, काजू गुप्ता,गंगाधर प्रजापति,उमेश चंद,पाण्डेय,जितेंद्र मौर्य, एवं समस्त ग्राम वासी गण शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






