महराजगंज। ठूठीबारी ग्राम सभा मे श्री राधा कृष्ण मन्दिर, लक्ष्मी पूजा समिति के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय लिटिल चैम्प डांस प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों ने दिखाया अपना हुनर, फाइनल राउंड के मुकाबलें में पहुचीं तीन कन्सटेंट को निर्णायक मंडली(जज) के माध्यम से प्रथम, द्वितीय व तृतीया स्थान दिया गया, जिसमे हिन्दू भगवा संगठन ठूठीबारी के द्वारा शालू खान को प्रथम पुरस्कार आलमारी दिया गया, वंही रूबी चौधरी को दितीय पुरस्कार साइकिल दिया गया, और नन्दनी कशौधन को तृतीय पुरस्कार बर्तन स्टैंड मिला,, फाइनल राउंड के मुकाबले में शालू खान,रूबी चौधरी, नन्दनी कशौधन के परफॉर्मेंस ने मोहा दर्शकों का मन,,। ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






