महराजगंज। बृजमनगंज कस्बे मे वर्षों से चला आ प्राचीन रामलीला मेला के आयोजन के संबंध में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार कसौधन,भाजपा नेता राकेश जायसवाल एवं हाता बेला हरैया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल,प्रभुनाथ वर्मा ने सायंकाल सात बजे ठाकुर द्वारा परिसर में बैठक कर दिनांक 17/10/2019 दिन वृहस्पतिवार को बृजमनगंज कस्बे में रामलीला मैदान में बडे ही धूमधाम के साथ आयोजन कराने का निर्णय लिया गया तथा भरत मिलाप 18/09/2019 दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा। मेले मे मिठाई, खिलौने, झूला की दुकान लेकर दूर दूर से लोग यहां आते हैं। दो दिनों तक चलने वाला मेला मे बांसी जनपद सिद्धार्थ नगर से हर.वर्ष खजला के ब्यापारी अपनी दुकान लेकर दो चार दिन पहले ही चले आते है। मेले में सांस्कृतिक धरोहर नौटंकी का भी आयोजन होता है। मेले के आयोजन में शुरू से ही भगवान राम का डोला ठाकुर द्वारा से निकलने की प्रथा वर्षों से चली आ रही है। मेले में रावण का कागज का पुतला बनाकर भगवान. राम एवं लक्ष्मण के रुप मेकलाकारों द्वारा रावण वध कर आग लगाई जाती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






