उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार प्रवीण कुमार मिश्र की रिपोर्ट
महराजगंज। रविवार की सुबह लक्ष्मीपुर खुर्द मार्ग पुलिया के पास एक व्यक्ति कनाडियन मटर के साथ हुआ गिरफ्तार।
मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मण प्रजापति पुत्र भोला निवासी भुजहवा नेपाल राष्ट्र सहित कई तस्कर सायकिल की जरिये
कनाडियन मटर के साथ नेपाल से भारत मुल्क में सीमा के पगडंडी रास्तो का सहारा लेकर आ रहा थे की सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी के इंचार्ज अशोक कुमार अपने मय फोर्स के साथ बताये गए जगह पर पहुचे गन्ने की आड़ लेकर तस्कर तस्करी का विदेशी मटर ला रहे थे जैसे ही तस्करो को प्रशासन की भनक लगी मौके पर मटर सहित सायकिल को छोड़कर कुछ तस्कर भागने में सफल रहे। वही एक तस्कर लक्ष्मण प्रजापति को दबोच लिया गया। पकड़े गए मटर व सायकिल को कस्टम निचलौल को सुपर्द किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






