फतेहपुर जनपद के यमुना कटरी स्थित किशनपुर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में लगभग 1माह से लगातार सरवर ना आने के कारण उपभोक्ता घुट घुट कर रो रहे हैं और ऐसी कार्यप्रणाली को कोस रहे हैं जिसमें अपना पैसा लेने के लिए इतना परेशान होना पड़े इस बैंक में कस्बा समेत रारी सरोली पहाड़पुर रायपुर भसरौल अंजना भैरव गढा रामपुर इटोलीपुर महावतपूर अशहट समेत लगभग एक सैकड़ा गांव क्षेत्र के लोग खाताधारक है जिसमें लगभग प्रतिदिन 20 से 25 लाख का लेनदेन किया जाता है परंतु महीनों से समस्या लगातार बनी है
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे है यमुना किनारे के कई गांव से बुजुर्ग लोग पगडंडी पर पैदल चल कर आते हैं पूरा दिन बैठने के बाद मायूसी हाथ लगती है बैंक कर्मचारियों से बात की गई तो बीएसएनएल टावर की गड़बड़ी से सरवर समस्या आ रही जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों समेत बीएसएनल कंपनी से की गई परंतु उन से कोई जवाब नहीं मिल रहा जिससे लगभग 20 से 25 लाख का प्रतिदिन लेन-देन का कार्य प्रभावित हो रहा है इस समस्या को देखते हुए उनकी निकासी पर्ची लेकर दूसरे शाखा खागा विजयीपुर आदि से लेकर ग्राहकों को दिया जाता है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






