बिहार के नियोजित शिक्षक संघ के बैनर तले हज़ारो की संख्या में प्रदर्शन कर रहे नियोजित शिक्षकों पर पुलिस ने आज लाठीचार्ज कर दिया. विधानसभा मार्च के लिए गर्दनीबाग धरनास्थल पर जुटे नियोजित शिक्षकों ने पुलिस पर पथराव किया उसी दौरान पुलिस ने शिक्षकों पर लाठीचार्ज कर दिया. वहीं हंगामा कर रहे शिक्षक जब गेट तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करने तो पटना पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. इसके पहले पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर वाटरकैनन का प्रयोग कर उन्हें नियंत्रित करने की कोशिश की थी. इसके बाद शिक्षक और उग्र हो गए हैं और पुलिस पर पथराव करने लगे. पुलिस की तरफ से किए गए लाठीचार्ज में कई महिला शिक्षकों को गंभीर चोट आई हैं. बता दें कि शिक्षक बीते दिन पहले शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा के आवास का घेराव किया था और समान काम समान वेतन की मांग की थी. मांगे पूरी की नहीं होने की स्थिति में शिक्षकों ने विधानसभा घेराव का फैसला किया. धरना स्थल पर पहुंचीं पटना की एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि शिक्षकों की संख्या को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि स्थिति को नियंत्रण रखा जा सके. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज कर इस सरकार ने अपने इरादों को स्पष्ट कर दिया कि वह सिर्फ़ डंडे के दम पर सरकार चलाना जानती है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






