उत्तर प्रदेश/ फतेहपुर जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह एवं पुलिस कप्तान अधीक्षक श्री रमेश द्वारा आज दिनांक 7 जुलाई 2019 को जेल का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागार के प्रथम चेकप्वाइंट पर पूर्व में जेल में बंद रहा विकास तिवारी, जो कि खागा का निवासी है, नामक अपराधी के पास से गांजा बरामद किया गया। विकास तिवारी द्वारा यह गांजा जेल में बंद धूमनगंज इलाहाबाद के अपराधी रजनीश ऐला को भेजने का प्रयास किया जा रहा था। पिछले माह जून में विकास तिवारी द्वारा रजनीश ऐला से 5 बार मुलाकात की गई। पुलिस अधीक्षक( कारागार )को निर्देशित किया गया कि प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित अपराधी एवं गंभीर अपराध निरुद्ध अपराधियों से मिलने आने वाले व्यक्तियों का प्रथक से ब्यौरा रखा जाए तथा इस विवरण को साप्ताहिक तौर पर पुलिस अधीक्षक, फतेहपुर को प्रेषित किया जाए, ताकि संबंधित थाने से उनके सत्यापन /अपराधिक इतिहास की जांच की जा सके। जेल के कॉमन एरिया में जलभराव की समस्या पाई गई। पुलिस निर्माण निगम द्वारा जल निकासी हेतु बनाए जा रहे नाले की निर्माण प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई। इस कार्यदाई संस्था के जेल संबंधी निर्माण कार्यों का तकनीकी समिति द्वारा गुणवत्ता एवं भौतिक प्रगति का सत्यापन कराया जाएगा। कारागार के अस्पताल में सम्बद्ध डॉ शिवानी सप्ताह में एक दिन कारागार में उपस्थित होती हैं। इस संबंध में प्रथक से जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जेल के अंदर किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु प्रतिबंधित वस्तु जैसे मोबाइल, सिम कार्ड, रस्सा, सीढ़ी आदि नहीं पायी गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






