उत्तर प्रदेश /फतेहपुर खागा कोतवाली क्षेत्र में आज रात करीब 8 बजे से 9 बजे के बीच खागा से लगभग 3 किलोमीटर आगे कानपुर की ओर स्कुरी गांव के पास हाईवे सड़क पर एक अज्ञात ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी जिसमे बाइक में बैठी 40 वर्षीय महिला की मौके पर मौत हो गई, दामाद अस्पताल में भर्ती है तथा मृतक कापुत्र व एक 12वर्षीय लड़की को मामूली चोटें आई है। मौके पर खागा पुलिस पहुची और पंचनामा करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जाता है कि मृतक सविता अपने दामाद व बेटे तथा नातिन अंजली के साथ मीसा गांव जो थरियांव थाना में पड़ता है निमंत्रण एक ही बाइक से जा रहे थे पीछे आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे सविता की मौत हो गई। मृतका सविता नई बाजार वार्ड नं0 2 कि निवासी थी इनके 4पुत्री व2पुत्र है जिनमे 3पुत्री वएक पुत्र की शादी हो गई है पतिकी मौत पहले ही हो चुकी है। घर की आर्थिक स्थित भी अच्छी नही है। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। मृतिका के घर की फोटो है जहाँ रिस्तेदार इक्कट्ठे हो कर पोस्टमार्टम के बाद लाश के आने का इंतजार कर रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






