उत्तर प्रदेश /फतेहपुर जहां पर बारिश न होने की वजह से लोग धान की फसल को लेकर काफी चिंतित थे वही पहली बारिश होते ही कस्बा वासियो ने बारिस न होने की दुआएं करने लगे बता दे कस्बा शाह की नालिया चोक होने की वजह से सड़को का पानी लोगो के घरों तक पहुचने लगा किसी तरह घरो के बाहर भीगते हुए मिट्टी व पन्नी डाल कर पानी रोका वही पानी बन्द होने के कई घंटों के बाद भी भरा रहा सड़को पर पानी जिसके चलते बच्चों को पानी में घुसकर ही स्कूल जाना पड़ा व जलभराव की वजह से लोग अपने घर मे ही दुबके रहेजनकारी के अनुसार कस्बा निवासी शिवबहादुर पुत्र बाबू घर के सामने पानी भर जाने की वजह से अपना घर छोड़कर कुछ दूर बनी एक झोपड़ी में अपना गुजर बसर कर रहे वही कस्बे के ग्रामीण राकेश, राजा, बहादुर, विजयपाल के घर से लगाकर शिवकरन के घर तक पानी पूरी बारिश भर भरा रहता है जिससे इन लोगो का घर से निकलना तक दूभर हो जता है ग्रामीणों ने बताया इस जलभराव की समस्याएं पिछले कई वर्षों से है जिसकी हमने जिला अधिकारी महोदय को कई बार लिखित शिकायती पत्र भी दिया जिसकी अभी तक कोई सुनवाई नही हुई मामला ज्यो का त्यों जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख के चलते नए नए टोलफ्री नँम्बर बनाये ज रहे है हर समस्या से निजात पाने के लिए वही कस्बा शाह में कई बार लिखित शिकायती पत्र देने के बाद भी क्यो नही हो रही ग्रामीणों की सुनवाई
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






