उत्तर प्रदेश/ फतेहपुर आपको बताते चलें की प्रधानमंत्री जी पूरे भारत मे स्वच्छता के झंडे तो गाड़ रहें है किंतु इसमें हकीकत में कोइ सुधार नहीं हो रहा है
हमारे जनपद में कई ऐसे इलाके हैं जहाँ नगर पालिका परिषद से बनवाए गए शौचालय कुछ तो भस्ट पड़े हैं कुछ में सफाई ही नहीं होती इतना ही नहीं पानी की टंकी खाली पड़ी रहती हैं देखने में तो सराहनीय कार्य है लेकिन किसी महिला को या किसी पुरुष को शौच के लिए जाना पड़ जाए तो वहाँ गंदगी की भरमार पड़ी रहती है नगर पालिका अपना कार्य सुचारु रुप से नहीं कर रही है सहर में कई ऐसी जगह हैं जहाँ गन्दगी का अम्बार लगा हैं कहीं पर भी गायों को कचड़ा पन्नियाँ खाते देखा जा सकता है जिससे मानव व पशुओं का जन जीवन
अस्त-व्यस्त होता जा रहा है बक्स पुर राधानगर गंगानगर, शादी पुर रोड, देवीगंज,हरिहरगंज मुराईन टोला
पक्का तालाब जैसी दर्जनों ऐसी जगह हैं जहाँ ये नजारा देखा जा सकता है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






