उत्तर प्रदेश/फतेहपुर जनपद के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में अक्सर ऐसी घटनाएं घटित होती रहती हैं शासन प्रशासन इस पर रोक थाम लगाने में पूरी तरह से फेल नजर आती है यह कोई नया मामला नहीं है सुल्तानपुर घोष में अब तक अनगिनत ऐसे मामले दर्ज किए जा चुके हैं जिनमें चाकू,कुल्हाड़ी से गोदकर या फिर गोली मार हत्या की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आज सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के गौती गांव में जिस नवयुवक का शव मिला है उससे कुछ दूरी पर युवक की मोटरसाइकिल पड़ी हुई मिली है घटना देर रात की है जब युवक मोटरसाइकिल से शायद अपने घर जा रहा था तभी हमलावरों ने उसे रोककर कुल्हाड़ी से वार करना शुरू कर दिया युवक ने बाइक छोड़कर भागने का प्रयास किया तो हमलावरों ने युवक पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी सुबह उस समय हो पायी जब ग्रामीण शौच क्रिया के लिए जंगल जा रहे थे जंगल में सूनसान जगह पर मोटरसाइकिल पड़ा देख आसपास देखने लगे तो देखा कि एक युवक की धारदार हथियारों से काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है हत्या की सूचना ग्रामीणों में आग की तरह फैलना शुरू हो गई ग्रामीण घटनास्थल पर जा पहुंचे तभी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिस पर स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल को पूरी तरह से सीज कर दिया है। हत्या की सूचना मिलते ही फतेहपुर पुलिस कप्तान रमेश फॉरेंसिक टीम सहित घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। हमलावरों का हत्या के पीछे क्या रीज़न था यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका स्थानीय प्रशासन व फॉरेंसिक घटना स्थल के आसपास सबूतों की तलाश कर रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






