फतेहपुर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार :अनिल कुमार की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश/फतेहपुर मलवां थाना क्षेत्र के कुरस्ती कला रेलवे स्टेशन के पास बुधैयापुर और अस्ती के मध्य एक अज्ञात युवक का शव मिला पुलिस ने शव को पी एम को भेजा है। मृतक की जामा तलाशी में कुछ नहीं मिला मृतक लाल कलर की टी शर्ट व ब्लू कलर का पैंट पहने है।