सिद्धार्थ नगर/महराजगंज। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजली यादव(25) वर्ष पिता अजय कुमार यादव जिला जालौन झांसी की रहने वाली शिक्षिका सिद्धार्थनगर के मोहाना थाना के अंतर्गत गौहनिया प्राइमरी पाठशाला में पढ़ाती थी मोहाना चौराहा से 100 मीटर दूरी पर मद्धेशिया भवन में अपने पार्टनर शिक्षिका खुशुबू के साथ रहते थी गर्मी की छुट्टी होने के बाद खुशबू अपने घर चली गई और अंजली यादव वहीं पर रुक गई। अंजली यादव केपैरों को रस्सी और तार से बधा मिला कुछ लोंग इसे आत्महत्या कह रहे है। अपने आप को आग के हवाले कर दिया घर के बच्चों ने शोर मचाया की कि ऊपर आग लग गई है कमरे में तब मकान मालिक ने और स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसे जलते हुए सिलेंडर को छत से नीचे फेंक दिया लेकिन तब तक अंजली यादव जल चुकी थी उसकी मृत्यु हो चुकी थी सिलेंडर फेंकते समय मकान मालिक राम कुबेर पिता भारत के भी हाथ झुलस गए मौके पर फायर बिग्रेड भी मौजूद और पुलिस विभाग भी पहुंची लास्को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मामले पर से पर्दाफाश हो सकता है। यह घटना करीब करीब 4:00 बजे शाम की है
मिली जानकारी के अनुसार अंजली यादव की 29 मई को शादी होने वाली थी पुलिस ने शक के आधार पर आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






