मैनपुरी के कुरावली क्षेत्र में जीटी रोड पर रोडवेज बस और स्कॉर्पियो की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार छह लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां से दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
स्कॉर्पियो सवार लोग एटा और कासगंज जिले के रहने वाले हैं। ये सभी मैनपुरी से एटा की ओर जा रहे थे। शनिवार की सुबह घना कोहरा होने की वजह से जीटी रोड स्थित रामकृष्ण विद्या आश्रम विद्यालय के सामने एटा की तरफ से आ रही रोडवेज बस की स्कॉर्पियो से टक्कर हो गई।
टक्कर होते ही दोनों वाहनों में चीखपुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर जुट गए। हादसे में स्कॉर्पियो सवार छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इनमें दो को हालत गंभीर में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ये लोग हुए घायल
घायलों में सुनील कुमार पांडे पुत्र विजयपाल पांडे निवासी हसनगंज नदरई गेट कासगंज, शैलेश पुत्र दुर्गेश निवासी प्रताप कॉलोनी नदरई गेट कासगंज, रामपाल सिंह निवासी ग्राम बनी थाना धनरूआ जनपद एटा, नवीन चतुर्वेदी निवासी सोहराब गेट कासगंज, अविनाश निवासी विशन चौक कासगंज, मोहित निवासी नदरई गेट कासगंज शामिल हैं।
चिकित्सकों ने सुनील कुमार पांडे और शैलेश को जिला जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं हादसे के बाद जीटी रोड पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन से क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को हटवाकर मार्ग सुचारू कराया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






