बहराइच 01 जनवरी। नव वर्ष के प्रथम दिन तहसील नानपारा अन्तर्गत 190 निराश्रित, असहाय एवं गरीब लोगों को कड़ाके की ठन्ड से राहत दिलाये जाने के उद्देश्य से कम्बल का वितरण किया गया। तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के पश्चात जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, उप जिलाधिकारी नानपारा प्रभाष कुमार प्रशिक्षु आईएएस व अन्य अधिकारियों के साथ तहसील परिसर नानपारा में नानपारा शहरी, नानपारा देहात, सिलेटनगंज, भटेहटा, हाड़ाबसेहरी, मेहरबान नगर, भलुहिया भारत, तुलसीपुर, मझौव्वा, भुलौरा, कोयलहवा आदि ग्रामों में लगभग 190 लोगों को कम्बल का वितरण किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






