फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण पांच वाहन भिड़ गए। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। इन्हें सैफई रेफर किया गया है, जहां उunki हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में नगरा खंगर के समीप हुआ। मंगलवार की सुबह एक्सप्रेसवे पर घना कोहरा छाया रहा। लखनऊ की ओर आ रही इनोवा कार आगे चल रहे एक वाहन से टकरा गई। इसके पीछे से आ रहे चार वाहन भी एक-दूसरे से भिड़ गए। टक्कर होते ही वाहनों में चीखपुकार मच गई। सूचना पर पुलिस और एक्सप्रेसवे कर्मी पहुंच गए। उन्होंने घायलों को वाहनों से बाहर निकाला। इनमें इनोवा सवार अर्जित कुमार निवासी तिलक नगर, नई दिल्ली की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन से एक्सप्रेसवे से हटवाया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






