बहराइच 31 दिसम्बर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता ने जनपद के समस्त शासकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या/निदेशकों को जानकारी दी है कि छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग(अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) से सम्बन्धित संदेहास्पद डाटा कारणों सहित संस्था/अधोहस्ताक्षरी के लाॅगिन पर प्रद्रर्शित कर दिया गया है। उन्होंने सभी सम्बन्धित से अपेक्षा की है कि ऑनलाइन आवेदन में की गई त्रुटियों का निस्तारण शिक्षण संस्थान स्तर से कराते हुए समेकित रूप अभिलेखीय दस्तावेजो के साथ शुद्ध डाटा उनके कार्यालय को 05 जनवरी,2019 तक प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षण संस्थाओं के जिम्मेदारान से अपेक्षा की है संदेहास्पद डाटा अपने लाॅगिन से निकालकर अथवा जिला विद्यालय निरीक्षक/अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से प्राप्त कर उपरोक्तानुसार छाटे गये संदेहास्पद अभियोग के संदर्भ में साक्ष्य सहित अभिलेख 05 जनवरी तक अनन्तिम रूप से प्राप्त करा दें। आख्या न प्राप्त कराये जाने की दशा में छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा अन्तिम तिथि तक डाटा रिजेक्ट कर दिया जायेगा जिसके लिए सम्बन्धित शिक्षण संस्थाएं उत्तरदायी होंगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






