फिरोजाबाद जिले में आवारा गोवंश को लेकर किसानों में आक्रोश के बढ़ता ही जा रहा है। नसीरपुर क्षेत्र के गांव हरगनपुर के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने सोमवार को सैकड़ों की तादाद में गोवंश बंद कर दिया। इससे स्कूल में पढ़ाई नहीं हो सकी। सरकारी स्कूल में गोवंश के बंद करने की सूचना पर पुलिस प्रशासन पहुंच गया। एसडीएम शिकोहाबाद और थाना पुलिस ने गोवंश को मुक्त कराया। इससे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पथराव कर दिया। इसमें एसडीएम की गाड़ी के शीशे टूट गए। स्थिति बिगड़ता देख गांव में अन्य थाना का पुलिस फोर्स बुला लिया गया है। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। गांव में तनाव के हालात है। पथराव करने वाले लोग भाग गए हैं। फिलहाल पुलिस ने गांव में डेरा जमा लिया है। जिले में आवारा गोवंश से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस पर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम न उठाये जाने से नाराज किसान आवारा गोवंश को सरकारी स्कूलों में बंद कर रहे हैं। लगातार चार दिन से ऐसा हो रहा है। स्कूलों में आवारा जानवर बंद होने की वजह से पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है। चौपाल या चबूतरों पर बच्चे पढ़ने को विवश हो रहे हैं। वहीं जब शिक्षक ग्रामीणों को स्कूल में आवारा जानवर बंद करने से रोकते हैं तो हंगामा खड़ा हो जाता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






