बहराइच से भाजपा की बागी सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा कि वह किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होने जा रही हैं। भाजपा अनुसूचित जाति व जनजाति, मूल निवासियों व अल्पसंख्यकों के खिलाफ काम कर रही है। इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में वह भाजपा को हराने के लिए महागठबंधन का समर्थन करेंगी। कुछ शरारती तत्व उनके किसी दल में शामिल होने की भ्रामक खबरें उड़ा रहे हैं। कुछ मीडिया समूह भी इस तरह की खबरें चला रहे हैं। सांसद फुले ने कहा कि इनके खिलाफ मैं उचित फोरम पर शिकायत भी करूंगी। यहां बता दें कि सांसद फुले के सपा में शामिल होने की चर्चा फैल गई थी। जिससे उन्होंने इन्कार किया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






