अयोध्या में राम मंदिर को लेकर जारी गरमा-गरमी के बीच घोसी से बीजेपी सांसद हरिनारायण राजभर ने अयोध्या के डीएम को पत्र लिखकर भगवान राम के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर उपलब्ध करवाने की मांग की है. राजभर ने डीएम को पत्र लिखकर मांग की है कि ठंड और बरसात से परेशान अयोध्या में रामलला के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में घर उपलब्ध करवाया जाए. उन्होंने कहा कि भगवान राम टेंट में रह रहे हैं.राजभर ने कहा, ‘मोदी सरकार चाहती है कि देश में कोई भी शख्स बिना छत के न रहे. प्रभु राम तिरपाल में हैं, जहां उन्हें ठंड लगती है. ऐसे में उनको भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिलना चाहिए.’ राजभर ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में भी उठाया था, लेकिन गृहमंत्री की तरफ से इसका कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला.बता दें कि 29 अक्टूबर 2018 को अयोध्या राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन के मालिकाना हक के विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर 2010 के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की थी. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अयोध्या में राम मंदिर बाबरी मस्जिद की विवादित भूमि को तीन हिस्सों में बांटने का फैसला सुनाया था. वहीं अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 4 जनवरी 2019 को सुनवाई होगी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






