बहराइच 28 दिसम्बर। मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर बंधन बैंक की शाखा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के विकास में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। श्री वर्मा ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि बंधन बैंक की यह शाखा भी जनपद के सर्वांगीण विकास में अपना हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। बैंक शाखा के शुभारम्भ अवसर पर बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बैंक ग्राहकों को उच्च स्तरीय सेवा प्रदान किये जाने की शपथ ली। बैंक शाखा के शुभारम्भ अवसर पर सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, भाजपा पदाधिकारी सुवेद वर्मा व सरदार मंजीत सिंह वालिया, बैंक कलस्टर प्रबन्धक अमित गुप्ता, रिलेशनशिप मैनेजर आॅचल छापड़िया, एवं पीयूष साहू के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






