बहराइच 28 दिसम्बर। विभिन्न माध्यमों से जिलाधिकारी के संज्ञान में यह बात आने पर कि कई विद्युत उपभोक्ताओं के यहाॅ विद्युत लाइन चालू किये बिना ही विद्युत बिल पहुॅच गये हैं। विद्युत उपभोक्ताओं की इस समस्या का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने विद्युत वितरण मण्डल, बहराइच के अधीक्षण अभियन्ता एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को इस सम्बन्ध में तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। यह जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ने समस्त ऐसे उपभोक्ताओं से कहा है कि उनके बिल संशोधित कर दिये जायेंगे। इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित भी कर दिया गया है। सभी उपभोक्ताओं से बिजली चालू की गयी तिथि से ही विद्युत बिल लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे उपभोक्ता जिनके यहाॅ बिना विद्युत लाईन चालू किये बिजली बिल पहुॅच गये हैं वह अपनी सुविधानुसार नज़दीकी उपकेन्द्र, उपखण्ड, खण्ड कार्यालय अथवा विद्युत वितरण मण्डल बहराइच के कस्टमर केयर मोबाइल नम्बर 9451648267 पर सूचित कर दें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






