बहराइच 24 दिसम्बर। भारतरत्न, कवि, पत्रकार पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी की 95वीं जयन्ती महोत्सव के अवसर पर जनपद में 25 दिसम्बर 2018 को जनपद में सुशासन दिवस मनाया जायेगा। सुशासन दिवस के अवसर पर जनपद के सभी विकास खण्डों एवं नगरीय निकायों कार्यालयों में ‘‘सुशासन दिवस’’ का आयोजन करते हुए वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन के लिए शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालय पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिया है कि उपरोक्तानुसार कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित कराएं। श्री पाण्डेय ने बताया कि स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी की 95वीं जयन्ती महोत्सव के अवसर पर 24 एवं 25 दिसम्बर 2018 को उच्च शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






