मथुरा। जिले के यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हुआ है। कोहरे के कारण आगरा से नोएडा की ओर जा रही रोडवेज बस, ट्रक और कार की टक्कर हो गई। हादसे में रोडवेज बस चालक समेत आधा दर्ज सवारियां घायल हो गईं। हादसा कोतवाली सुरीर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 81 के समीप हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और एक्सप्रेसवे कर्मियों ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। सोमवार की सुबह यमुना एक्सप्रेसवे घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता बेहद कम होने के चलते आगरा से नोएडा की ओर जा रही रोडवेज बस आगे खड़े ट्रक से टकराई गई। तभी पीछे से आ रही कार भी बस में जा घुसी। हादसा होते ही बस और कार में चीखपुकार मच गई। मौके पर पहुंचे पीआरवी व एक्सप्रेसवे के कर्मियों ने राहत कार्य के साथ ही पीछे से आ रहे वाहनों को अलर्ट किया। इससे बड़ा हादसा होने से बच पाया। हादसे में बस चालक धर्मेंद्र सिंह, वेदराम निवासी चंदपा हाथरस सहित कई लोग घायल हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






