वाराणसी में दो दिन के प्रवास के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गाजीपुर पहुंचे। यहां पर कौशल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित रोजगार मेले का भी उद्घाटन करने सीएम योगी स्वामी सहजानंद डिग्री कॉलेज पहुंचे। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार एक वर्ष में एक लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कुछ माह पूर्व हुए सम्मेलन में निवेशकों ने सात लाख करोड़ का निवेश करने का निर्णय लिया था। यह बड़े सौभाग्य की बात है। इससे लाखों युवा आत्मनर्भिर बनेंगे और उनमें सकारात्मक बदलाव आएगा। कहा कि सरकार शिक्षकों, पुलिस कर्मियों के साथ ही एसडीएम-डिप्टी एसपी आदि पदों पर नियुक्ति करेगी। युवाओं से कहा कि वह अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाएं। उन्होंने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की सराहना की। कार्यक्रम में संचार-रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने तीन दिवसीय मेले को एक और दिन बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि रोजगार मेला नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करेगा। सीएम योगी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में बने हैलीपेड पर उतरा। पुलिस के जवानों ने सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी। हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का स्वागत करने वालों में केंद्रीय संचार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, विधायक संगीता बलवंत, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल तथा मंत्री उपेंद्र तिवारी सहित भाजपा के कई नेता उपस्थित रहे। सीएम ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। सीएम ने 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया व विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर अधूरी परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने विकास भवन में अफसरों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की, जिसमें कई अधिकारियों को लापरवाही के लिए फटकार लगाई। इसके बाद सीएम कासिमाबाद क्षेत्र के लिए निकले। वहां पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया, वहीं अफसर व कर्मचारी सीएम के दौरे से हांफते नजर आए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






