बहराइच 21 दिसम्बर। अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत मण्डल खण्ड बहराइच ने बताया कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) अन्तर्गत 25 दिसम्बर 2018 तक जनपद के समस्त मजरों को विद्युतीकृत कर संयोजन प्रदान कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सौभाग्य योजनान्तर्गत सभी इच्छुक परिवारों को विद्युत तन्त्र विकसित कर मुफ्त बिजली कनेक्शन दिये जा रहे हैं। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ने बताया कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) अन्तर्गत अब तक विद्युतीकरण से आच्छादित न हो पाने वाले मजरों तथा योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह गये लोगों की सूचना प्राप्त करने के लिए मण्डल स्तर पर कन्ट्रोल की स्थापना की गयी है साथ ही सम्बन्धित अधि.अभि. व अधी.अभि. के मोबाइल नम्बर पर भी इच्छुक लोग इस सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ने बताया कि सौभाग्य योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त् करने के लिए स्थापित मण्डल कन्ट्रोल रूम का मो.न. 9451648367 व टोल फ्री मो.न. 1912, मेसर्स एन.सी.सी. लि. के कन्ट्रोल रूम का मो.न. 6387979740, अधीक्षण अभियन्ता का मो.न. 8004918959, अधि.अभि. बहराइच का मो.न. 9415662820, अधि.अभि. नानपारा का मो.न. 9415095018 तथा अधि.अभि. कैसरगंज के मो.न. 9415901549 पर इच्छुक व्यक्ति सौभाग्य योजना के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






