बहराइच 20 दिसम्बर। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने इलाहाबाद बैंक, इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा तथा भारतीय स्टेट बैंक के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि आरसेटी अन्तर्गत लम्बित ऋण आवेदन-पत्रों की समीक्षा कर समय से निस्तारण सुनिश्चित करायें। बैठक में बैंकवार समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि इलाहाबाद बैंक को प्रेषित 14 में से 12 आवेदन-पत्र अभी लम्बित है जबकि 02 को बैंक ने वापस कर दिया है। इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा प्रेषित 21 के सापेक्ष्ज्ञ 01 आवेदन पत्र को स्वीकृति प्रदान की गयी है जबकि 14 आवेदन-पत्र लम्बित हैं और 06 वापस किये जा चुके हैं। बैंक आॅफ बड़ौदा में 21 के सापेक्ष 19 लम्बित है तथा 02 बैंक द्वारा वापस कर दिये गये हैं। जबकि स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया को प्रेषित सभी 03 प्रार्थना-पत्र लम्बित की स्थिति में हैं। अब तक प्रेषित कुल आवेदन-पत्रों की 59 है जिसमें हैं 48 लम्बित, 10 वापस किये गये और मात्र 01 को स्वीकृति प्रदान की गयी है। जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए बैंकों को निर्देश दिया कि ऋण आवेदन-पत्रों को अनावश्यक रूप से लम्बित न रखा जाय। ऋण पत्रावलियों पर समय से निर्णय लेकर उन्हें निस्तारित करें। स्वीकृत होने योग्य आवेदन-पत्रों को स्वीकृति प्रदान करते हुए समय से ऋण भी उपलब्ध करा दिया जाये ताकि लोग अपना रोज़गार प्रारम्भ कर सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, लीड बैंक प्रबन्धक बलराम साहू, डीसी एनआरएलएम सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, समिति के गैर सरकारी सदस्य हनुमान प्रसाद शर्मा, आरबीआई के प्रतिनिधि नीतेश शर्मा, डीडीएम नाबार्ड एम.पी. बर्नवाल, आरसेटी निदेशक आशीष कुमार गुप्ता, परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग महेश कुमार शर्मा, खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी आर.एस. श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह सहित अन्य बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






