बहराइच 20 दिसम्बर। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन एवं वी.वी. पैट की कार्यप्रणाली के प्रचार-प्रसार एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जिला सूचना कार्यालय, बहराइच में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन एवं वी.वी. पैट की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें जिला सूचना कार्यालय, बहराइच के कार्मिकों व अन्य लोगों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी सदर बहराइच द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार अपरान्ह 03ः00 बजे सूचना कार्यालय के अधिकारी कक्ष में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार सदर सतीश कुमार वर्मा, सहायक अभियन्ता स.न.ख. प्रथम विष्णु प्रसाद, लेखपाल त्रियुगी नारायण शुक्ला, अनुदेशक/प्रशिक्षक विजय वर्मा की टीम द्वारा ई.वी.एम. एवं वी.वी. पैट की कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी तथा माॅकपोल भी किया गया। उल्लेखनीय है कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी सदर बहराइच द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार इससे 17 से 20 दिसम्बर 2018 तक राजकीय प्रौद्योगिक संस्थान, राजकीय पाॅलीटेक्निक, महिला महाविद्यालय, जिला उद्योग केन्द्र, जिला बार एसोसिएशन, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, रोटरी क्लब, विकास खण्ड मुख्यालय चित्तौरा पर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






