बहराइच 11 दिसम्बर। राजस्व कार्यांे की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिया कि वादों का निस्तारण मानक के अनुसार करें, सभी अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि वादों का निस्तारण दायरा से कम नहीं होना चाहिए। उद्धरण खतौनी में अंश निर्धारण कार्य की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि जहाॅ पर भी कार्य अधूरा है उसे तत्काल पूर्ण कराया जाय। मानक के अनुसार राजस्व वसूली सुनिश्चित कराये जाने के लिए प्रवर्तन की कार्यवाही में तेज़ी लाये जाने का निर्देश देते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी आर.सी. जिनमें मा. न्यायालयों की ओर से स्थगन आदेश पारित किये गये हैं, उन्हें सम्बन्धित विभागों को इस निर्देश के साथ वापस कर दिया जाये कि सम्बन्धित विभाग प्रभावी पैरवी कर स्थगन आदेश खारिज कराने के पश्चात आर.सी. उपलब्ध करायें। आईजीआरएस की समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर डिफाल्ट की स्थिति न आने पायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त मामलों का गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के लिए उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने स्तर पर निस्तारित प्रकरणों की समीक्षा करते रहें। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आय, जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र तथा कम्प्यूटरीकृत खतौनी को शासन द्वारा निर्धारित समयसीमा के अन्दर निर्गत किया जाय। उन्होंने ने यह भी निर्देश दिया कि विभागीय कार्यवाही, पेंशन तथा मजिस्ट्रियल जाॅच से सम्बन्धित मामलों को किसी पटल पर लम्बित न रखा जाय। इस अवसर पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी तेज प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर ज़ुबेर बेग, नानपारा के सिद्धार्थ यादव, मोतीपुर के कीर्ति प्रकाश भारती, पयागपुर के डा. संतोष उपाध्याय, महसी के कंचन राम, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदारगण सहित कलेक्ट्रेट के पटल सहायक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






