बहराइच 08 दिसम्बर। कंचन कॉन्वेंट स्कूल कैसरगंज में केरल की जैनस इनिशिएटिव संस्था के सौजन्य से आयोजित वृहद चिकित्सा शिविर का शुभारम्थ प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने फीता काटकर किया तत्पश्चात श्री वर्मा ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित भी किया। इस अवसर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि स्वस्थ, स्वच्छ एवं समृद्व भारत के निर्माण के लिए ऐसे आयोजन अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। उन्होंने कहा स्वस्थ व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से ज्यादा परिश्रम कर देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने में सहयोग प्रदान कर सकता है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनकी सेहत का भी भरपूर ख्याल रखें। श्री वर्मा स्वास्थ्य व शिक्षा की दृष्टि से पिछड़े आकांक्षात्मक जनपद में स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव व उनकी पूरी टीम की मुक्तकंठ से सराहना की। स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सको की 11 सदस्यीय टीम में चाइल्ड पीडियाट्रिशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, ऑप्थेल्मोलॉजिस्ट, डाइटीशियन की टीम ने लगभग 150 से अधिक बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें खानपान सम्बन्धी परामर्श प्रदान किया। कार्यक्रम में सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने मौजूद अभिभावकों से बच्चों को लम्बे समय तक मोबाइल के प्रयोग से होने वाले स्वास्थ्य सम्बन्धी दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ बाल्य रोग विशेषज्ञा डॉ. पूर्णिमा श्रीवास्तव ने बच्चों में आयु की तुलना में कम वजन व आंख सम्बन्धी विकार से बचने के लिए जंक फास्ट फूड के स्थान पर भोजन की थाली को रोज़ाना हरी सब्ज़ियों एवं मौसमी फलों से सजाने की सलाह दी। डा. पूर्णिमा श्रीवास्तव ने सभी अभिभावकों को बच्चों के भोजन में पौष्टिक आहार को शामिल करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम के अंत मे कंचन कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अतिथि श्री वर्मा तथा चिकित्सको की टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहकारिता के पीआरओ कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, डा. नीरज वाजपेयी, सुबेद वर्मा, परमजीत सिंह, नीरज श्रीवास्तव, डॉ. देवेश गौरव वर्मा, अनिल अवस्थी, विजय मिश्र, प्रभात सिंह, बुद्धि सागर गुप्ता, गजेन्द्र सिंह, शिवसहाय सिंह, परमजीत सिंह, विद्यालय का शिक्षण स्टाफ, अभिभावक, बच्चे व अन्य सम्बन्धित लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






